कृष्णा वाणी (part-2)
मित्रता कैसी होनी चाहिए ?
मेने आपसे कहा था कि संसार का सबसे बड़ा शस्त्र और सबसे बड़ा संबंध है मित्रता, किन्तु ये मित्रता कैसी होनी चाहिए?मित्रता होनी चाहिए दूध में मिले जल की भाती, जैसे दूध में जल को मिलाया जाता है तब वो जल स्वयं दूध बन जाता है तो सोचिए दूध की मित्रता से जल का अस्तित्व कितना बढ़ जाता है।लेकिन ये कथा यही समाप्त नहीं होती जब दूध को गरम किया जाता है तब जल अपनी मित्रता निभाया हे जल स्वयं उसका ताप लेता है और स्वयं के अस्तित्व को भाप बनाके जला देता हे और दूध को बचा लेता है।
अब जल के जाने के पश्यात उसके मित्र के जाने से दूध में उबाल आता है और वो पात्र से निकल कर बहने लगता है और वो शांत केवल तभी होता है जब उसमे थोड़ा जल मिलाया जाता है।

Comments
Post a Comment