जीवन के असली आभूषण कोन से हे जो हमारे अस्तित्व को चमकाते है ?
आभूषण ! भला किसे प्रिय नही हे ये आभूषण , हम परिश्रम करते हे धन अर्जित करते हे और आभूषण खरीदते हे । कभी स्वयं के लिए तो कभी उनके लिए जिसे हम प्रेम करते हे , या तो फिर उनके लिए जिसका हम सम्मान करते हे कढ़ाच इसीलिए माता सीता ने चुनामणि धारण की थी और भगवान कृष्ण ने सामंतक मणि लेकिन क्या वही वास्तविक आभूषण हे जो हमारा मूल्य बढ़ते हे नही! श्री राम का आभूषण हे उनका मर्यादा पुरषोत्तम व्यवहार, माता सीता का आभूषण उनकी सत्यता , उनकी निष्ठा , और त्याग , अर्जुन का आभूषण था उसका एकाग्रचित , राधा का आभूषण उसका प्रेम ।

Radhe Krishna
ReplyDeleteJay shree Krishna
ReplyDelete