संसार में सबसे महान जीव कोन सा है?
संसार में सबसे बड़ा ,सबसे महान जीव कोनसा है? अब आप कहेंगे मनुष्य ,कोई कहेगा सिंह,कोई कहेगा हाथी, किन्तु नही, संसार में सबसे बड़ा जीव है वृक्ष ,वो वृक्ष जो हमे खाने के लिए फल देता हे । जीने केलिए प्राण वायु देता हे ,सुखजने पर भी जलाने ने केलिए सुखी लकड़ी दे जाते है।
अब आप सोच रहे होंगे की में अचानक वृक्षों की महिमा क्यू गा रहा हु , मेरा संकेत इस वृक्ष से बहुत अधिक महत्वाकांक्षी हे उस बीज की और ,जो न तो आपको फल देता हे ना ही आपको छाया देता हे ओर न ही हमको लकड़ी देता हे ,बस धरती के अंदर जमीन से लड़ता है और कुछ अंग नीचे बस जाते है एक वृक्ष को आकार देने के लिए।
दीपक क्या हे ! साधारण सा माटी का पात्र ,किन्तु जब जलता है तो पूरे संसार को मार्गदर्शन देता है, महान बन जाता है । अब समझे यदि महान बनना हे तो कुछ करना होगा कोई अंतर नही पड़ता आप छोटे हो या बड़े ।

Comments
Post a Comment