कृष्णा वाणी ( part 4)
विश्वास क्या है ?
सूरज के किरणों से धरती जलती हे किन्तु फिर भी वो अपनी उपजाऊपन नही खोती क्यू ! काली ठंडी रातों में एक दीपक को देख कर व्यक्ति जीवित रहता है क्यू! हर और बुराई देखकर भी मनुष्य जाति अबतक अस्तित्व में क्यू है? इस क्यू का उत्तर हे विश्वास , धरती को विश्वास हे की इस प्रचंड गर्मी के पश्यात वर्षा आएगी इस लिए वो अपना उपजाऊपन नही खोती । सूर्य का फिर से उदय होने का विश्वास ही हे जो हमे काली ठंडी रातों में जीवित रखता है ।
विश्वास है की जब पाप सीमा से आगे जायेगे तो ईश्वर आयेंगे किसीना किसी रूप में , एक विश्वास ही जो मानवता के अस्तित्व को बनाए रखता है ,बोलने के लिए एक पल लगता है ,सोचने के लिए कुछ घडि लगती हैं और समझने के लिए महीने बीत जाते है और सिद्ध करने जाओ तो जीवन कम पड़ जाता है ।

Comments
Post a Comment