कई सारे लोगो के मन में एक प्रश्न उठता हे कृष्ण और राधा को लेकर कहते हे की ना तो कृष्ण और राधा साथ में रहते है, ना उनका विवाह हुआ है,कृष्ण द्वारका में रहते ही राधा बरसाने में तब भी इतना प्रेम केसे? ये संबंध हे केसा ? कृष्ण उनको सरल भाषा में कहते हे,
आप कभी दर्पण में देखकर अपनी दोनो आंखों को देखकर कभी पूछे की ये दोनो आंखे एकसाथ क्यू बंध होती है, एकसाथ क्यू खुलती है ,एकसाथ क्यू सोती है , एकसाथ क्यू रोती है,क्या आजीवन एक व्यक्ति से संबंध बनाया जा सकता है बिना उनसे मिले?

Comments
Post a Comment